Nikhil Agrawal's Profile559 Members viewed this Profile

Last Seen on : 27-Mar-2015
Member Since : 26-Jan-2015
Welcome to my profile page. I'm Nikhil Agrawal From Bargarh, India. Currently I'm doing my job. Along with that i'm also using all the services of Uminto.com in my free time and its awesome. There are so many things to learn in Uminto.com. My area of Specialization is Other. I used to play games and hourly quizzes daily on Uminto.com.
Basic Information:
Date of Birth : Friday, June 6, 1997 (17 Years)
Gender : Male
Contact Information:
Mobile Number : 83######16
Email Address : ni••••••••••••••@•••••••.com
Location : Bargarh, India
Pincode : 768028

Uminto Activities of Nikhil Agrawal

Credited Rewards : 9660
Debited Rewards : 200
Current Rewards : 9460
Quiz Played : 2
Quiz Score : 25
Movie Review Posted : 1
Jupiter Money Level : 1
Jupiter Money Score : 0
Umnito Flip Level: 1
Umnito Flip Score : 0

Photos of Nikhil Agrawal

Movie Reviews Posted By Nikhil Agrawal

Pk
(According to Nikhil Agrawal Pk is a 5 star movie)
फिल्म पीके की कहानी ---------------- पीके(आमिर खान) एक एलियन है, जिसे धरती पर इसलिए भेजा जाता है ताकि वो उन जैसे दिखने वाले लोगों के बारे में पता लगा सके, लेकिन धरती पर कदम रखते ही पीके का लॉके जिसे वो रिमो कं्रोल कहता है, एक आदमी चुरा लेता है। रिमो के बिना वो अपने ग्रह से संपर्क नहीं कर पाता और रिमो की तलाश में घूमना शुरू कर देता है। दूसरी तरफ, दिल्ली की रहने वाली जगत जननी उर्फ जग्गू (अनुष्का शर्मा) जो विदेश में रहकर पढ़ाई कर रही होती है उसे सरफराज (सुशांत सिंह राजपूत) से प्यार हो जाता है, लेकिन उसके घरवाले तपस्वी महाराज (सड़रभ शुक्ला) के कहने पर इस रिश्ते को नामंजूर कर देते हैं। तपस्वी का कहना होता है कि सरफराज जग्गू को धोखा देगा। ऐसा ही होता है और बाद में जग्गू दिल्ली लड़ आती है।दिल्ली लड़कर जग्गू एक न्यूज चैनल ज्वाइन कर लेती है। इधर रिमो की तलाश में पीके भी दिल्ली आ जाता है। जग्गू की जब पहली बार पीके से मुलाकात होती है तो उसे एक स्ोरी नजर आती है। ऐसे में वो पीके का पीछा करती है और उससे पुलिस स्ेशन में मुलाकात करती है। पीके जब अपने बारे में ये बताता है कि वो दूसरे ग्रह से आया है तो उसे यकीन नहीं होता, लेकिन बाद में पीके इस बात का यकीन दिलाने में कामयाब हो जाता है। अब अनुष्का पीके की रिमो ढूंढने में मदद करती है। इसके बाद कहानी में कई रोमांचक मोड़ आते हैं जो आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं, लेकिन कहानी में क्या होता है ये तो आपको सिनेमाघरों में ही जाकर देखना होगा।'धरती पर बड़ा कनफ्यूजन है भाई'धरती पर आकर पीके इस बात को महसूस करता है कि यहां के लोगों की सिर्फ बोली ही अलग नहीं है, बल्कि भगवान भी अलग-अलग है। यहां तक की पूजी करने का ढंग भी एक-दूसरे से जुदा है। जैसे, लोग मंदिरों में नंगे पैर जाते हैं वहीं गिरजाघरों में जूते पहनकर चले जाते हैं। पीके को इस बात का भी कनफ्यूजन रहता है कि हिंदू धर्म की विधवा सफेद साड़ी पहनती है। वहीं ईसाई धर्म की लड़की सफेद गाउन में शादी करती है। ईसाई धर्म को काई व्यक्ति मरता है तो वो ब्लैक कपड़े पहनते हैं, जबकि मुस्लिम लड़कियां आमतड़र पर ब्लैक बुरका पहनती है।पीके की भाषा है मजेदारपीके जो दूसरे ग्रह का होता है भोजपुरी बोलना सीख लेता है। ऐसे में वो प्लीज को पलीज, ग्रह को गोला, मतलब को मतबल के साथ कई मजेदार लहजे में बोलता है। आमिर के मुंह से ये डायलॉग आपको मजा आएगा।पीके ने लोगों को बताया 'रॉन्ग नंबर'पीके को जब ये मालूम होता है कि धरती पर रहने वाले लोग भगवान के नाम पर तपस्वी जैसे लोगों से रॉन्ग नंबर लगा रहे हैं। यानी तपस्वी अपने स्वार्थ के लिए लोगों का इस्तेमाल कर रहा है। इतना ही नहीं, कई बार लोग बिना पूरी बात जाने परिणाम तय कर लेते हैं। ऐसे में रॉन्ग नंबर को राइ नंबर बताने के लिए वो अपने अलग ही तर्क देता है। साथ ही, अपनी बातों को उदाहरण के साथ बताता है।
View all reviews on Pk

Review Posted on : 26 Jan 2015

Joke Posted By Nikhil Agrawal

No Joke Posted by Nikhil Agrawal

Follow us on Facebook